ईरान-इज़राइल के बीच संघर्षविराम मात्र ढाई घंटे में समाप्त हो गया; ईरान की ओर से मिसाइलें दागी गईं, जिसका जवाब इज़राइल ने बमबारी कर के दिया।

इज़राइल-ईरान संघर्ष में अब तक 600 से अधिक लोगों की जान गई

दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत 13 जून को हुई थी। इज़राइली हवाई हमलों में अब तक 610 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है और 4,700 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं, ईरान की ओर से किए गए प्रतिउत्तर हमलों में 28 इज़राइली नागरिकों की जान गई है और लगभग 3,000 लोग घायल हुए हैं।

सीजफायर के बाद की प्रमुख घटनाएँ

  • 'ऑपरेशन सिंधु' के अंतर्गत अब तक ईरान से 2,576 और इज़राइल से 594 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है।

  • युद्धविराम के लागू होने के बाद एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट में अपनी उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। अधिकांश उड़ानें 25 जून से शुरू होंगी।

  • ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने अमेरिका के सैन्य अड्डे पर हमले के एक दिन बाद कतर से औपचारिक क्षमा मांगी है।

  • राष्ट्रपति पजशकियान ने यह भी कहा कि अमेरिका और इज़राइल को अपनी शर्तें दूसरों पर थोपने का कोई अधिकार नहीं है।

Posted By
userImage
"Lakshya IAS"

Lakshya IAS

View All Comments

You Might Also Like

Recent Posts
TOP CATEGORIES
OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
© Lakshya IAS - All Rights Reserved.