हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। भूस्खलन के चलते प्रदेशभर में 285 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे पर भुभु जोत टनल के पास हुए भूस्खलन के कारण टनल के भीतर कई वाहन लगभग 5 घंटे तक फंसे रहे।
Lakshya IAS